कलेक्टर व सीइओ के साथ जिपंउपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने की पूजा अर्चना
बैकुण्ठपुर 26 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले मे गोवर्धन पूजा के सुअवसर पर पशुधन और कृषि उपकरणों की परम्परागत पूजा के साथ गौठान दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा का आयोजन बैकुंठपुर के ग्राम गौठान नरकेली में संपन्न हुआ। यहां जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह और जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन के साथ पारंपरिक रीति रिवाजों के अनुसार पशु धन की पूजा अर्चना कर सभी के सुमंगल की कामना की। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत नरकेली में गोवर्धन पूजा का पंरपरागत त्योहार गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही पूरे जिले मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गौठानो में पशुधन की पूजा के साथ ही परंपरागत ढंग से गोवर्धन पूजा आयोजित की गई। सभी जगहों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गौठानो को स्वावलंबी बनाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा गौठान दिवस के अवसर पर ग्राम गौठानो में किसानों को पशुपालन विभाग द्वारा हरे चारे के उपयोग से दुग्ध उत्पादन में होने वाले बेहतर लाभ, स्थानीय पशुओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क एआई से नस्लों के सुधार की जरूरत तथा जागरूक रहकर सभी पालतू पशुओं के समय-समय पर आवश्यक टीकाकरण आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने के साथ खेती के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम गौठान नरकेली मे उपस्थित महिलाओं और किसानों को संबोधित करते हुए कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि राज्य शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत सभी ग्राम गौठान पशुओं के देखभाल के लिए एैसे केंद्र बनाए गए हैं जहां ग्राम के सभी महिलाओं, युवाओं के आजीविका का केंद्र भी बने। हमारे पास जो पशुधन है वह उन्नत और रोगमुक्त हो तथा सभी किसानों की आजीविका का स्तर ऊपर हो सके। इसके लिए जरूरी है कि सभी अपने पूरे मनोयोग से गौठानों से जुड़े और षासन की योजनाओं से सीधे लाभ लेते हुए अपनी परंपरागत पूंजी के साथ आगे बढ़े। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने भी किसानों को गौठान का लाभ लेते हुए अच्छे नस्ल के पषुओं के बेहतर पालन और उन्नति के लिए लगन से मेहनत करने का आवाहन किया। इस आयोजन में कलेक्टर कोरिया श्री लंगेह ने पषुपालन विभाग से टीकाकरण आदि की जानकारी लेते हुए षत प्रतिषत पषुओं का समय पर टीकाकरण कराने के निर्देष दिए। जिला पंचायत सीइओ श्रीमती नम्रता जैन, ग्राम गौठान समिति नरकेली के अध्यक्ष, सभी सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी और स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur