बैकुण्ठपुर@आरक्षक सियाराम साहू मामले में छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Share

  • पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा से मामले में प्रतिवेदन की है मांग।
  • निश्चित समयावधि में मानवाधिकार आयोग ने मांगा है प्रतिवेदन,10 नवंबर तक देनी है रिपोर्ट।
  • कोरिया जिले के पुलिस आरक्षक सियाराम साहू ने पुलिस अधिकारियों के विरुद्घ लगाया है प्रताड़ना का आरोप।

बैकुण्ठपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस आरक्षक सियाराम साहू ने खुद को जिले के पुलिस अधिकारियों से पीड़ित बताते हुए मानवाधिकार आयोग छत्तीसगढ़ में आवेदन पत्र दिया था जिसपर मानवाधिकार आयोग ने सज्ञान लिया है और पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक से सरगुजा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक से मामले में प्रतिवेदन रिपोर्ट की मांग की है यह प्रतिवेदन 10 नवम्बर या उसके पहले मानवाधिकार के समक्ष प्रस्तुत करना है ऐसा पत्र में स्पस्ट लिखा हुआ है।
बता दें कि पुलिस विभाग कोरिया में पदस्थ आरक्षक सियाराम साहू जो कोरिया जिले में ही पदस्थ हैं और लगातार विभाग के अधिकारियों के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते रहते हैं को विगत दिनों पुलिस थाना पटना के प्रभारी ने एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे आरक्षक को तत्काल जमानत भी मिल गई थी वहीं मामले में न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश ने आरक्षक को प्रथम दृष्टया दोषी नहीं माना था, मामले में पुलिस थाना पटना के प्रभारी को भी तात्कालीन फटकार लगी थी और उन्हें विवेचना में त्रुटि और द्वेषवश मामले में गिरफ्तारी की वजह से लाइन हाजिर भी किया गया था। अब आरक्षक मानवाधिकार अयोग की शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाया और उसकी गुहार सुन ली गई है और मामले में आयोग हरकत में भी आ गया है। तात्कालीन थाना प्रभारी पटना के ऊपर लगातार लगा चुका है आरक्षक स्वयं को झूठे मामले में फंसाने का आरोप- मामले में जैसा कि बताया जा रहा है आरक्षक जो कि पुलिस थाना पटना क्षेत्र का ही निवासी है और उसे लगातार तात्कालीन थाना प्रभारी पटना द्वारा उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है ऐसा आरोप वह लगातार लगाता चला आया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply