राजस्व मामलों के निराकरण में ग्रामीणों को होगी सहूलियत
मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो द्वारा कुंवारपुर और कोटाडोल उपतहसील कार्यालय का औपचारिक उदघाटन किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो ने उद्बोधन में क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अब राजस्व सम्बन्धी मामलों के निराकरण में ग्रामीणों को सहूलियत होगी, उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि कुंवारपुर उपतहसील के अंतर्गत कुल 27 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। जिसमें 57 ग्राम एवं 11 पटवारी हल्का होंगे। इसी तरह कोटाडोल उपतहसील में कुल 27 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें 12 पटवारी हल्का और 75 ग्राम हैं।
कुंवारपुर में सविप्रा उपाध्यक्ष श्री कमरो ने ऋण पुस्तिका,जाति प्रमाण पत्र का किया वितरण
उपतहसील कुंवारपुर कार्यालय शुभारंभ अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष श्री कमरो ने जाति प्रमाण पत्र 202, ऋण पुस्तिका 11, जिन्हें वन अधिकार पट्टा मिला है, उनका नाम खसरा में नामांतरण करने के बाद एवं जिनका भूमिस्वामी पट्टे की भूमि का नामांतरण, बंटवारा होने के कारण अभिलेख दुरुस्ती होने के पश्चात तैयार नक्शा, खसरा, बी-1 का निशुल्क वितरण 271, तथा 30 किसानों को मिनी किट का वितरण किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur