- प्रशासन नहीं ले रहा घटनाओं से सीख।
- कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,आबादी क्षेत्रों में सजी है पटाखा दुकानें।
- प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर नहीं लग रहीं पटाखा दुकानें,बीच बाजार बेचा जा रहा पटाखा।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दीपावली का त्योहार नजदीक है और पटाखे का व्यवसाय करने वाले भी पटाखे की दुकान लगाकर पटाखा बेच रहे हैं वहीं बाजार में सभी दुकानों में भीड़ है और बाजार में लोगों की खरीददारी जारी है। सबसे ज्यादा खरीदी जहां आभूषणों सहित वाहनों व बर्तनों की हो रही है वहीं पटाखों की भी खरीददारी लोग जमकर कर रहें हैं। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां कई पटाखा व्यव्सायी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी दुकान शहर से बाहर प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर लगा रखी है जो आबादी व बाजार से दूर है वहीं कई दुकान शहर के मध्य में आबादी क्षेत्रों में लगे हुए हैं जिनपर प्रशासन की नजर अभी तक नहीं पड़ी है या शायद पड़ी भी है तो उसे नजरअंदाज कर दिया गया है।
शहर के बीच आबादी क्षेत्रों में पटाखा दुकानों के संचालन और भंडारण से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन पुरानी कई घटनाओं से जो कई जगह पटाखों के कारण घटित हो चुकी हैं से सीख लेने की बजाए हांथ पर हांथ धरे बैठा है और किसी दुर्घटना का ही इन्तेजार कर रहा है ऐसा लग रहा है। शहर के मध्य आबादी क्षेत्रो की बजाए प्रशासन ने खुले जगह में पटाखा बेचने की अनुमति दी हुई है जहां कई दुकानदार पटाखा बेच भी रहें हैं लेकिन कई शहर में ही बेच रहे हैं। त्योहारों के बीच इस तरह का मनमाना रवैया जो पटाखा व्यव्सायी अपनाए हुए हैं वह सभी के लिए घातक है और पूरे शहर की सुरक्षा को वह खतरे में डाल रहें हैं। प्रशासन को मामले में सज्ञान लेकर सभी पटाखा व्यवसायियों को निर्धारित स्थान पर ही पटाखा बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए शहर के बीच नहीं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur