Breaking News

अम्बिकापुर@18 लीटर गोवा व्हिस्की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 18 लीटर गोवा व्हिस्की के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा टीम को शुक्रवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिट्टी कला निवासी सोनू राजवाड़े अपने घर से मध्य प्रदेश की गोवा शराब बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर सोनू राजवाड़े के घर उड़नदस्ता टीम द्वारा दबिश दी गई। इसके कब्जे से मध्य प्रदेश की लेबल लगी 98 पाव गोवा व्हिस्की (17.64 लीटर) जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2 )36 एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया। वहीं सरगुजा उड़नदस्ता टीम ने नामनाकला शनिमंदिर निवासी चंद्रिका तिर्की के कब्जे से 16 लीटर महुआ शराब एवं भिट्टी कला निवासी विक्रम राजवाड़े के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया था। दिवाली के पूर्व सरगुजा संभागीय उड़नदस्ता टीम अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक टीआर केहरी, हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे एवं आरक्षक अशोक सोनी, रामाधार कुशवाहा एवं महिला सैनिक राजकुमारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply