रायपुर, 21 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़मे कोयला परिवहन घोटाले की जाच मे जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जाच रायपुर, भिलाई, महासमुद, कोरबा, रायगढ़ से शुरू हुई जाच अब बस्तर तक पहुच गई है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने गरियाबद, काकेर, नारायणपुर, सुकमा और कोडागाव मे जाच शुरू की है। यह जाच ईडी के राडार मे आए तीन आएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और जेपी मौर्या से सबधित है। तीनो जहा-जहा कलेक्टर थे, वहा-वहा जाच शुरू की गई है।
ईडी के सूत्रो की माने तो समीर बिश्नोई के पास मिली राशि के आधार पर उनके कार्यक्षेत्र मे हुए भ्रष्टाचार की जाच की जा रही है। छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के दफ्तर मे भी ईडी की टीम समीर से मिले इनपुट के आधार पर पहुची थी।
वही, घोटाले के मास्टरमाइड सूर्यकात तिवारी की तलाश मे भी ईडी की टीम प्रदेशभर मे जाल फैलाए हुए है।हालाकि ईडी ने इसकी अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नही की है।
आज कोर्ट मे रिमाड बढ़ाने पेश होगी ईडी
इस बीच, आईएएस समीर बिश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकात तिवारी की रिमाड पूरी हो गई है। समीर सहित तीनो को शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ईडी तीनो की रिमाड बढ़ाने के लिए आवेदन करेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur