रायपुर,@छत्तीसगढ़ मे चल रहे “सरकारी एक्सटॉर्शन” मामले मे ईडी ने आईएएस रानू साहू और पति जे पी मौर्य से की पूछताछ

Share


रायपुर, 21 अक्टूबर 2022। ईडी ने छत्तीसगढ़ मे चल रहे “सरकारी एक्सटॉर्शन” मामले मे रायगढ़ के आईएएस रानू साहू और उनके पति आईएएस जे पी मौर्या से पूछताछ की। पूछताछ कई दिनो तक चलने की सभावना।
25 रुपये की प्रति टन की जा रही अवैध वसूली : ईडी
बता दे कि अभी तक चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 14 अक्तूबर को वसूली रैकेट का खुलासा किया था। ईडी ने बताया था कि जाच मे राज्य मे परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है।
ईडी ने अब तक कर चुकी करोड़ो रूपए और करोड़ो रूपए के आभूषण जपत
इस घोटाले मे मुख्य सरगना सूर्यकात तिवारी को बताया गया। इसके बाद से कारोबारी सूर्यकात तिवारी फरार है। वही ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई के मकान से चार किलो सोना, हीरा और कैश बरामद किया था। टीम अभी तक 4.5 करोड़ रुपए, सोने के आभूषण और करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अन्य सामान जपत कर चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply