अम्बिकापुर@खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिठाई दुकानों का निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर,21 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान्न दुकानों की जांच कर समुचित कार्यवाही की जा रही है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप साहू ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी व खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा 18 अक्टूबर 2022 को मेसर्स पटेल स्वीट्स, न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर से मावाबाटी, 19 अक्टूबर 2022 को मेसर्स मिश्रा स्वीट्स, गुदरी चौक, अम्बिकापुर से कलाकंद, मेसर्स शंकर होटल मेन रोड सीतापुर से पेड़ा व मेसर्स कृष्णा होटल सीतापुर से गुलाब जामुन तथा 20 अक्टूबर 2022 को मेसर्स न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर गोपी डिलीसियस मोहन दानेदार स्वीट्स का नमूना लिया गया। नमूने को परीक्षण एवं विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। नमूना की गुणवत्ता रिपोर्ट मिलने पर दोषी दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply