रायपुर, 20 अक्टूबर 2022। राजधानी के डीडी नगर स्थित वसुधरा नगर इलाके मे मा-बेटी की निर्मम हत्या का मामले सामने आया है. पुलिस ने हत्या के आरोप मे पेशे से वकील सौरभ उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. पारिवारिक विवाद की वजह से आरोपी के रॉड से पत्नी और सास की हत्या करने की बात सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, वारदात दोपहर 1.20 के आस-पास की है. आरोपी सौरभ उपाध्याय पेशे से वकील है. प्रारभिक पूछताछ के अनुसार, आरोपी और उसकी पत्नी के बीच लबे समय से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी पत्नी अपनी माँ के साथ वसुधरा नगर मे रहने लगी थी. आज आरोपी ने अपनी पत्नी और सास से सर पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है.
रायपुर पश्चिम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल ने बताया कि वसुधरा नगर इलाके मे 2 महिलाओ की हत्या की वारदात हुई है. आरोपी सौरभ उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ मे परिवारिक विवाद का कारण बताया है. पूरे मामले की जाँच कर कार्रवाई की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur