कोरबा@थाना प्रभारी बालको ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की

Share


कोरबा, 20 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बालकोनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने दीपावली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक बालको थाना परिसर में ली। बालको क्षेत्र के गणमान्य जनों तथा महिला समितियों के प्रमुखों की उपस्थिति में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए अवैध नशा की बिक्री व रोकथाम के लिए पुलिस से निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा एवं बेटियों के सम्मान के लिए हमर बेटी-हमर मान अभियान के बारे में भी चर्चा की गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई। त्योहार के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करते हुए बालको थाना प्रभारी ने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में, मोहल्ले में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां, संदिग्ध लोग नजर आए तो पुलिस को तत्काल सूचित करें। टीआई मनीष नागर ने त्योहारों के समय ऑनलाइन खरीदी तथा लेन-देन में पूरी सावधानी बरतने की भी अपील की है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply