रायपुर,@बिजली कर्मियो को दिवाली पर बोनस की सौगात

Share


रायपुर, 19 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के सवेदनशील मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने बिजली कर्मियो को बड़ी सौगात दी है। उन्होने दीपावली के उपलक्ष्य मे सभी नियमित एव सविदा मे कार्यरत बिजलीकर्मियो को 11 हजार रुपये तक बोनस / अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इससे छत्तीसगढ़ पॉवर कपनी के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी लाभावित होगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कपनी के अधिकारियो को माननीय मुख्यमत्री व्दारा दीपावली से पूर्व भुगतान हेतु जरूरी आदेश जल्द से जल्द जारी हेतु निर्देश दे दिए गए है जिस के तारतम्य मे मानव ससाधन विभाग से आज शाम तक आदेश जारी किए जाने की सभावना है. पिछले वित्तीय वर्ष मे 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महगाई भत्ता के रूप मे मासिक वेतन प्राप्त करने वाले विद्युत कर्मी बोनस के लिए पात्र होगे तथा सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियो को भी कार्यो मे दक्षता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 11 हजार की अनुग्रह राशि दी जावेगी. इससे पावर कपनियो को लगभग 17 करोड़ रूपए कावित्तीय भार आएगा।
बोनस अधिनियम 2005 के अनुसार नियोक्ता केवल नियमित एव सविदा कर्मी को ही सीधे बोनस दे सकता है. अर्थात आउटसोर्सिग के माध्यम से लगाए गए कर्मियो या दैनिक वेतन भोगी कर्मियो को उनके नियोक्ता ठेकेदार के व्दारा ही बोनस दिया जाना है.
पावर कपनी मे आउटसोर्सिग और दैनिक वेतन भोगी के रूप मे भी बहुत से कर्मचारी कार्य करते है अतः उन्हे भी दीपावली मे खुशिया मिले इसलिए सवेदनशील माननीय मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल जी ने विद्युत अधिकारियो को विशेष रूप से निर्देश दिए है कि आउटसोर्सिग और दैनिक वेतन भोगी मे लगे ठेका कर्मचारियो को भी दीपावली से पूर्व उनके नियोक्ता ठेकेदार द्वारा नियमानुसार बोनस दिया जाए, यह सुनिश्चित करे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply