Breaking News

रायपुर,सालभर मे मिलेगे सिर्फ 15 घरेलू गैस,16वे सिलेडर की नही होगी बुकिग,नियम लागू

Share


रायपुर, 18 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ मे अब लोग घरेलू रसोई गैस के सिलेडर एक साल मे 15 से ज्यादा नही ले सकेगे। अब तक जितना चाहो, उतने सिलेडर मिल जाते थे, लेकिन अब साफ्टवेयर मे जो बदलाव किए गए है, उसमे एजेसी से 16वे सिलेडर की बुकिग ही नही होगी। रसोई गैस की यह लिमिट केद्र सरकार ने तय की है।
बता दे 15 सिलेडरो की गिनती 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी, यानी गिनती चालू हो गई है। इस हिसाब से छाीसगढ़ की सभी गैस एजेसियो के कप्यूटरो पर सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है।
कोटा तय होने के बाद माना जा रहा है कि सयुक्त परिवार, सपन्न परिवार, सामाजिक कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधियो को इस फैसले से परेशानी होगी। अभी दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर कई तरह के पकवान बनते है, लोगो का आना-जाना भी ज्यादा होता है इसलिए घरो मे सिलेडर की खपत भी ज्यादा होगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply