कोरबा,18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। करतला तहसील अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी में ग्रामवासियों के द्वारा तहसीलदार करतला को 17 अक्टूबर की रात सूचना दिया गया कि 2 ट्रेक्टर से अवैधरुप से खनिज-रेत का परिवहन किया जा रहा है,जिसे ग्रामवासियों के द्वारा रोका गया है, वही तहसीलदार करतला द्वारा तत्काल चोरभट्ठी पटवारी के साथ ग्राम में पहुँच कर जानकारी ली गई। वही मौक़े पर पाए गए रेत से भरे ट्रेक्टर वाहन क्रमांक ष्टत्र 11 ष्ठ्र 1577 (वाहन मालिक संजय गबेल पिता कबीर गबेल,निवासी चैनपुर) को बिना रायल्टी पर्ची के खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर वाहन चालक गौरीशंकर यादव पिता मंगलूराम यादव,निवासी चैनपुर से तहसीलदार करतला द्वारा जप्त कर जांच में लिया गया। वही कार्यवाही स्थल पर पाए गए एक अन्य ट्रेक्टर वाहन क्रमांक ष्टत्र 11 ष्ठ्र 4896 के चालक व हेल्फर द्वारा वाहन से रेत को गाँव के नवधा चौक रंगमंच के सामने ही अनलोड कर मौक़े से फरार हो जाने की सूचना मिला था। जबकि वाहन में ही रेत की मात्रा मौजूद पायी गई,तो मौक़े पर उपस्थित वाहन मालिक लक्ष्मी प्रसाद गबेल पिता सुन्दरलाल गबेल,निवासी चैनपुर द्वारा ग्रामवासियों एवं तहसीलदार करतला को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया गया। चूंकि उक्त वाहन द्वारा भी बिना रायल्टी पर्ची के खनिज रेत का परिवहन किया जाना पाए जाने पर वाहन को तहसीलदार करतला द्वारा जप्त कर जांच में लिया गया है ढ्ढ वही जप्ती की कार्यवाही उपरांत दोनों ट्रेक्टर को थाना करतला में रखा गया और अग्रिम कार्यवाही करने के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर,खनिज शाखा कोरबा को भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur