अम्बिकापुर 18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक बैगा गुनिया का पंजीयन सरगुजा जिले में हुआ है। अब तक 1477 बैगा गुनिया के आवेदन पात्र होकर स्वीकृत किये गए है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सोमवार को दो किश्त की राशि 4000 रुपये प्रति हितग्राही की मान से 59 लाख 8 हजार उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया ।राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत भूमिहींन कृषि मजदूरों के अलावा बैगा-गुनिया को भी शामिल किया गया है। योजना के तहत हितग्रहियों को 7 हजार रुपये सालाना 3 किश्तों में दिए जा रहे है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के कड़े निर्देश पर जनपद एवं ग्राम पंचायतवार बैगा-गुनिया का चिन्हांकन हेतु अभियान चलाकर आवेदन लिया गया और पात्र आवेदन को स्वीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया गया।
अम्बिकापुर तहसील में 102, उदयपुर में 201, दरिमा में 80, बतौली में 317, मैनपाट में 95, लखनपुर में 305 लुण्ड्रा में 237 तथा सीतापुर तहसील में 140 बैगा गुनिया पंजीकृत हैं वही 3660 सामान्य हितग्राही पंजीकृत है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur