Breaking News

अम्बिकापुर@घायल व्यक्ति को डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल,जेब से निकली शराब की बोतल

Share


अम्बिकापुर,18 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नगर के रिंग रोड में घायल पड़े एक व्यक्ति को जब डायल 112 अस्पताल लेकर पहुंची तो उपचार के दौरान उसकी जेब से शराब की बोतलें निकलने से सब अचंभित हो उठे। हालांकि उक्त युवक ने भी शराब पी हुई थी। शराब की एक बोतल उसके पैकेट में ही फूटकर चकनाचूर हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार बीती रातबीती रात रिंग रोड महामाया पेट्रोल पंप के पास नवापारा निवासी अमर सिंह घायल अवस्था में लहूलुहान पड़ा हुआ था। उक्त युवक ने काफी ज्यादा शराब भी पी रखी थी। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। डायल 112 के आरक्षक अजय मिश्रा चालक कृष्णा के द्वारा तत्काल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। उसकी जेब में शराब की टूटी हुई बोतल का कांच भरा हुआ था अन्य जेब में शराब की 3 बोतल भी निकाली गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply