Breaking News

उदयपुर@बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,एवं सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत

Share


उदयपुर ,18अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन भारत के दिशानिर्देश में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा सरगुजा जिला में जोर शोर से बाल विवाह मुक्त समाज के लिए अभियान आज छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत डाडगांव विकास खंड उदयपुर मे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुरुआत किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने कहा कि आये दिन कहीं न कही बाल विवाह की घटना होती हैं , लेकिन प्रशासन के जानकारी में नही आने से कानूनी कार्यवाही नही हो पाती । उनके जानकारी में आने पर पीçड़त को सरकारी योजना का लाभ भी मिलेगा एवं विवाह करने और कराने वालों को सजा भी मिलेगा बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा हमेशा तत्पर है और जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है 16 अक्टूबर की शाम यह कार्यक्रम कि शुरुआत कर समाज से अंधकार मिटाने का प्रयास किया गया है। सुरेन्द्र साहू ने कहा की बाल विवाह के साथ बालिका का यौन शौषण और मानव तस्करी की रोकथाम भी जरूरी है। बाल विवाह होने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्थिति पर कुप्रभाव पड़ता हैं। बाल विवाह से न सिर्फ लड़कियों पर बल्कि समाज और परिवार पर भी खराब असर होता है। उर्मिला शर्मा एवं पुनम सोनी ने इस अवसर पर कहा की बाल विवाह से हो रहे नुकसान के बारे में समाज को बताना चाहिए । राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यो में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के मांजा ,जमगला,पटकुरा जिला मुंगेली, रायपुर और सुरजपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी द्वारा नारा लगाया गया। डरो मत, बच्चों कि शादी करो मत,हम बच्चों का है संदेश बाल विवाह मुक्त हो देश, हम बच्चों ने ठाना है बाल विवाह मिटाना है,हम बच्चों का है विचार बाल विवाह मुक्त हो परिवार। इस दौरान कमला देवी, ममता दास, नमीता, विनिता, सपना चन्द्र कांति, देवन्ती साहू नीलमणि केश्पोट्टा,आर बी यादव,मोहन सिंह, अनिल एक्का मोतीलाल राजवाड़े आर के यादव,एनवाईवी आकाश साहू सहित महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाएं शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply