टीएस के दौरे पर गुटबाजी, कार्यक्रमों में नहीं दिखे विधायक समर्थित गुट,महल में देखे गए।
अभूतपूर्व भीड़,ब्लॉक व युकां की दिखी सामूहिक शक्ति।
टीएस सिंहदेव का हुआ जोरदार स्वागत,टीएस ने कहा इस शहर से सदैव प्यार मिला।
टीएस सिंहदेव समर्थित लोगों ने जहां उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया तो वही विधायक समर्थक गुट कार्यक्रम से दूरी बनाए रखा।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 16 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में टीएस सिंहदेव एक बड़ा नाम है और यह नाम इतना बड़ा है की पूरा देश इस नाम से वाकिब है टीएस सिंहदेव जहां छत्तीसगढ़ की सरकार बनाने में अहम भूमिका रही वही सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी तमाम चर्चाएं रही, आज वह छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं जिनका कोरिया दौरे में जहां सभी को संगठित होकर गुटबाजी दूर कर एक साथ होकर इनका स्वागत करना था वहां पर एक बार फिर गुटबाजी ने यह बता दिया कि कांग्रेस के अंदर खाने में दो फाड़ वाले स्थिति आज भी निर्मित है।
जहां बाबा के कट्टर समर्थकों ने ऐतिहासिक तरीके से उनका पटना से लेकर बैकुंठपुर, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ में स्वागत किया गया पर बैकुंठपुर में विधायक समर्थित लोग बाबा समर्थितो के आयोजित कार्यक्रम में जाने से परहेज करते नजर आए, यह हम नहीं यह पूरे बैकुंठपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है बात तो यह भी कही जा रही है कि विधायक अस्वस्थ है इस वजह से वह कार्यक्रम में नहीं आई पर विधायक का अस्वस्थ होने के बाद कार्यक्रम में ना आना तो समझ में आता है पर उनके समर्थक लोगों का भी कार्यक्रम से दूर होना यह कहीं ना कहीं गुटबाजी को बताता है, उसके बाद विधायक समर्थकों का महल में टीएस सिंहदेव के पहुंचने पर दिखना यह भी बताता है कि गुटबाजी तो है। विधायक समर्थित व टीएस समर्थित इन दोनों के बीच काफी दूरियां भी देखी जा रही हैं पर यह दूरियां क्यों हैं कैसे हैं और कब खत्म होगी इसका तो पता नहीं और इसे खत्म करने का पहल कौन करेगा यह भी एक बड़ा प्रश्न है?

टीएस के पूर्व दौरे पर जिले के सरहद तक रिसीव करने पहुंचे थे विधायक व प्रशासनिक अधिकारी इस बार नदारत क्यों?
वर्ष 2020 में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आगमन कोरिया जिले में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद प्रथम बार हो हुआ था तब विधायक व प्रशासनिक अधिकारी सहित बाबा समर्थित लोग कोरिया जिले के सरहद डूमरिया में बाबा को रिसीव करने पहुंचे थे जहां से उन्हें काफिले के साथ कोरिया के मुख्यालय में आगमन हुआ था पर यह दृश्य सिर्फ एक बार ही देखने को मिला उसके बाद तो सिर्फ गुटबाजी ही देखने को मिल रहे हैं, इस बार भी बाबा के आगमन पर जहां एकजुटता देखनी थी सरहद से बाबा को सम्मान पूर्वक जिले में आगमन कराना था जो नहीं हुआ, दूसरे गुट का कार्यक्रम होने की वजह से विधायक का भी कार्यक्रम में ना पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रही तो वही विधायक समर्थित लोग भी कार्यक्रम में शिरकत करने के बजाय अलग से महल में जब स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक से मिलने पहुंचे तब विधायक समर्थितो ने वहां उनसे मुलाकात की।
आया है राजा लोगो रे लोगो की धुन में कद्दावर नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का हुआ स्वागत
दक्षिण भारत के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन की फिल्म अप्पू राजा का मशहूर गीत आया है राजा लोगो रे लोगो.. की धुन में छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का भव्य व ऐतिहासिक स्वागत ब्लॉक व युवा कांग्रेस के नेतृत्व में घड़ी चौक में किया गया। पूरा घड़ी चौक युवक कांग्रेस और कांग्रेस के झंडों व बैनर से भरा पड़ा था। भारी भीड़ के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आगमन होते ही कर्मा व शैला नृत्य के बीच शानदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। मंच में उनके स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

30 साल पहले मैंने यहां से विधानसभा के चुनाव लड़ा था टीएस
इस दौरान टीएस सिंहदेव ने युवक कांग्रेस के चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बैकुंठपुर शहर से उन्हें सदैव भरपूर प्यार और स्नेह मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले मैंने यहां से विधानसभा के चुनाव लड़ा था और उस समय मात्र 4 पोलिंग में ही जीत हासिल हुई थी लेकिन उस समय की परिस्थितियां अलग थी और अभी की परिस्थितियां अलग है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल जुलकर कांग्रेस को मजबूत करना है और आगे बढ़ाना है।
ब्लॉक व युवक कांग्रेस के आयोजन में भारी भीड़
ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह व युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव संजीव सिंह काजू जब भी किसी कार्यक्रम का नेतृत्व करते हैं उस कार्यक्रम में हमेशा बड़ी तादात में कांग्रेसी उमड़ पड़ते हैं। इसका एक कारण वरिष्ठ के साथ युवावर्ग व महिलाओं को सम्मान देने की वजह भी हो सकती है। आज के इस आयोजन के बाद एक बार फिर अजय सिंह व संजीव सिंह काजू की जोड़ी ने अपने साथियों के साथ अपनी ताकत भी दिखा दी। इस आयोजन में अम्बिकापुर से आए ट्रेड यूनियन के जेपी श्रीवास्तव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मंडी अध्यक्ष ब्रजवासी तिवारी, प्रवीण भट्टाचार्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, चरचा शहर के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सुरेंद्र तिवारी, मनोज दुबे, अमित दुबे, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामसजीला यादव, राकेश जायसवाल, विनोद शर्मा पटना, विनोद शर्मा बैकुंठपुर, अंकित गुप्ता, रामकृष्ण साहू, हेमसागर यादव, अरशद, नागेश्वर यादव, सोनूराज यादव, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मनजिंदर कौर सहित अनेक कांग्रेसी व युवक कांग्रेस के साथ आम जनता उपस्थित रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur