कोडागाव@छत्तीसगढ़िया ओलपिक खेल के दौरान घायल हुई महिला की हुई मौत

Share


रायपुर के एमएमआई अस्पताल मे चल रहा था उपचार,कबड्डी खेलने दौरान गिरकर हुई थी घायल
कोडागाव, 15 अक्टूबर 2022।
‘छत्तीसगढ़िया ओलपिक खेल के दौरान प्रदेश मे एक और खिलाड़ी की मौत का मामला सामने आया है. कोडागाव मे छत्तीसगढ़ ओलपिक मे कबड्डी खेलने के दौरान महिला की मौत हो गई है. बता दे कि इससे पहले रायगढ़ जिले मे एक युवक की मौत हो चुकी है.
इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. साथ ही मृतक के परिजनो को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मजूर की है. कबड्डी खिलाड़ी का नाम शाति मडावी था.
दरअसल, 14 अक्टूबर को माकड़ी के माझीबोरण्ड मे कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शाति मडावी घायल हो गई थी. जहा से उन्हे माकड़ी सामुदायिक केद्र मे प्राथमिक उपचार के उपरात हालात सामान्य ना होने पर उच्चस्तरीय इलाज हेतु रायपुर के निजी अस्पताल मे रिफर कर दिया गया था. जहा उपचार के दौरान आज मृत्यु हो गयी. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियो ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुचकर शोक सतप्त परिजनो को ढाढस बधाया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply