रायपुर@लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियो का हुआ ट्रासफर

Share


रायपुर, 14 अक्टूबर 2022।छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारियो का ट्रासफर किया है। इस सबध मे आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्रभारी, अधीक्षण अभियता और कार्यपालन अभियता समेत कई अधिकारियो को इधर से उधर किया गया है। राजनादगाव सभाग मे कार्यपालन अभियता की जिम्मेदारी सभाल रहे डीके नेताम को रायपुर मे मडल क्रमाक 1 का प्रभारी अधीक्षण अभियता नियुक्त किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply