बैकुण्ठपुर 14 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। गत दिवस छत्तीसगढ़ नवनिर्माण फ़ाउंडेशन एवं युवाओं के दल ने कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर से मुलाक¸ात की जिसका मुख्य विषय बैकुंठपुर जनपद के भीतर ग्रामीण सड़कों की दयनीय दशा सुधारने हेतु गम्भीर प्रयास किया जाना है।
इस विषय में जानकरी सेटे हुए युवा नेता शारदा गुप्ता ने बताया कि पूर्व में समस्त टीम का कई क्षेत्रों में भ्रमण हुआ। जिसके दौरान कई सड़के गड्ढों एवं मिट्टी का ढेर नज़र आयी जहां पर बरसात के समय निकलना असम्भव प्रतीत हुआ। तब भी सड़कों की गम्भीर स्थिति पर सक्षम अधिकारियों से चर्चा करके शिकायत की गयी थी। कई स्थानो पर बरसात के समय घटिया कç¸स्म की मुरुम अथवा मुरुम के नाम पर मिट्टी डालने की सूचना भी ग्रामीणो द्वारा दी गयी थी। जिसके सम्बंध में विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में खबरों का प्रकाशन किया गया था। किंतु पाया गया है कि उक्त स्थानों पर अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है । मिट्टी मुरुम के कार्यों में सम्भावित भ्रष्टाचार की जाँच हेतु जनपद पंचायत सी.ई.ओ. से माँग की गयी। जिस पर उनके द्वारा तत्काल जाँच दल का गठन किया गया एवं जाँच कर स्थिति सुधारने की बात कही गयी। जिस पर युवाओं के दल के द्वारा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।अपनी प्रेस विज्ञप्ति में शारदा गुप्ता ने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन में इस सम्बंध में समस्या हल ना होने की अवस्था में ग्रामीण स्तर पर आंदोलन, जनपद कार्यालय घेराव एवं विरोध स्वरूप पदयात्रा की चेतावनी दी गयी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur