रायपुर@रमन सिह पर भड़के सीएम भूपेश बघेल,कहा-माफी मागे, नही तो होगी कानूनी कार्रवाई

Share


रायपुर, १2 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ मे पिछले कुछ दिनो से राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। प्रदेश मे मगलवार को ईडी ने करीबन 40 अफसरो के घरो मे छापा मारा है। जिसके बाद राजनितिक बयानबाजी शुरू हो गई, पूर्व मुख्यमत्री रमन सिह ने सीएम भूपेश बघेल पर गभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सोनिया गाधी के ्रभ्रू है। जिस पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा कि, रमन सिह अपने आरोप पर तथ्य पेश करे। वे इसे प्रमाणित करे नही तो सार्वजनिक रूप से माफी मागे। अगर रमन माफी नही मागेगे तो उनके खिलाफ मानहानि का दावा करूगा।
ईडी के छापेमारी को लेकर रमन सिह ने कहा
जानकारी के अनुसार मगलवार सुबह से ही प्रदेश के 40 अफसरो के घरो मे ईडी ने छापेमारी की है। जो की अभी तक चल रही है। ईडी का छापा शुरू होने के बाद डॉ. रमन सिह ने प्रेस कॉन्फ्रेस मे कहा था, छत्तीसगढ़ शर्मशार हुआ है। हमने कभी कल्पना नही की थी कि 40-40 अधिकारियो के घरो मे ईडी छापा मारेगी। मै साल भर से बोल रहा हू भूपेश बघेल, काग्रेस पार्टी और सोनिया गाधी के एटीएम बने हुए है।
रमन सिह ने आगे कहा कि कलेक्टर को कलेक्टिग एजेट बना दिया गया है । कलेक्टर द्वारा कलेक्ट किये गए पैसे का उपयोग प्रदेश की भलाई की जगह चुनाव मे खर्च किये जा रहे है। रमन सिह ने आगे कहा ये हजारो करोड़ का खेल है। वसूली करके असम और हिमाचल प्रदेश मे पैसे भेजे जाते है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply