Breaking News
????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@नन्हें गोपाल को मिला जन्म प्रमाण पत्र,अब हो सकेगा स्कूल में दाखिला

Share


अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के त्वरित पहल से नन्हें गोपाल को जन्म प्रमाण मिल गया अब उसका दाखिल स्कूल में हो जाएगा जिससे वह शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
दरअसल मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में अम्बिकापुर के माता राजमोहनी वार्ड निवासी श्रीमती मानकुंवर पति श्री धरमपाल ने अपने 6 वर्षीय पुत्र के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की गुहार कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार से लगाई। उन्होंने बताया कि वह एक अत्यंत गरीब व परित्यक्ता महिला है। उसके पुत्र का जन्म 2016 में हुआ है, आंगन बाड़ी केंद्र से बाल सुरक्षा कार्ड बना है लेकिन जन्म प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण स्कूल में प्रवेश नहीं हो रहा है। तहसीलों का कई चक्कर लगाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना।
कलेक्टर ने तत्काल नगर निगम अंतर्गत कार्यरत मितान को बुलवाकर लोक सेवा केंद्र में माध्यम से गोपाल का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर देने के निर्देश दिए। मितान द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरकर गोपाल का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया। अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र पाकर श्रीमती मानकुंवर ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply