अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। तेजस्वी नारी शक्ति सामाजिक संगठन द्वारा बुधवार को अंबिकापुर के जर्जर सड़कों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बनारस रोड के गड्ढों में धान का पौधा रोपा। वर्तमान में सड़क की जो हालत है उसे देखते हुए आम नागरिकों को हर दिन विभिन्न प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह तो सड़क है ही नहीं, गर्भवती महिलाओं तक समय पर महतारी एक्सप्रेस तक नहीं पहुंच पता। जिससे उनके परिजन गर्भवती को खाट पर उठाकर सड़क तक लाना पड़ता है। कई ऐसे वृद्धा मरीज़ है जिनको एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते समय खराब सड़कों की वजह से या तो वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते और वहीं दम तोड़ देते हैं। सड़क खराब होने के कारण आए दिन नागरिकों की सड़क दुर्घटना से मौत हो जाती है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ कि शासन जिम्मेदार है। सड़क दुर्घटना से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को एक करोड़ रुपए, क्षतिपूर्ति राशि दिया जाए। आने वाले समय पर अगर जल्द सभी जगह की सड़कें नहीं बनती है तो हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योति चौरसिया, सुनीता सोन्हा, सर्वेश्वरी बागे, रूबीना मंडल, अनीता टेकाम, अंजु यादव, सरीता सिंह, दिपा, सुरजनी, रामपति, प्रसादी, सुरेश राम बुनकर जी, बसंत गिरी जी एवं अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur