Breaking News

अम्बिकापुर@राजपुर कर्रा की टीम ने 3-2 गोल से जीता मैच

Share

अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुज फुटवाल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत बुधवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच फुटबॉल क्लब इंदिरानगर बनाम फुटबॉल क्लब कर्रा (राजपुर) में मध्य खेला गया। जिसमें राजपुर कर्रा की टीम ने 3-2 गोल से गौच जीत लिया। प्रथम हाफ में राजपुर कर्रा की टीम ने बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए लगातार 3 गोल किए। मैच के दूसरे हाफ में इंदिरानगर की टीम के भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन 2 ही गोल करने में सफलता पाई। इस तरह 3-2 गोल से राजपुर की टीम ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा बनाम फुटबॉल क्लब कांतिप्रकाशपुर के मध्य खेला गया। जिसमें एकतरफा मुकाबले में सूरज क्लब तालपारा की टीम ने बेहतर ताल मेल एवं अच्छे खेल का प्रदर्श करते हुए एक के बाद एक गोल करते हुए 7 गोल मारे। कांतिप्रकाशपुर की टीम ने बाकी प्रयास किया लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो गई। इस तरह सूरज क्लब तालपारा की टीम ने कांति प्रकाशपुर की टीम को 7-0 गोल से हराया। गुरुवार को प्रतियोगिता के अन्तर्गत दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम बैच सरगुजा पुलिस बनाम फुटबॉल क्लब कांति प्रकाशपुर तथा दूसरा मैच अदानी फुटबॉल क्लब अधिकार बनाम फुटकॉलब क्लब इंदिरानगर के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply