200 एक्सप्रेस और 127 पैसेजर ट्रेने बहाल
बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2022। फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनो मे अतिरिक्त कोच लगाया गया है. वही 200 एक्सप्रेस ट्रेनो के साथ ही 127 पैसेजर ट्रेनो को बहाल कर दिया है।
कोविड-19 सक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति मे रेलवे ने यात्री गाडि़यो का परिचालन पूरी तरह से बद कर दिया था। उस समय देश के अलग-अलग स्थानो पर फसे प्रवासियो के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनो का सचालन किया गया था और श्रमिको को उनके गतव्य तक पहुचाया गया था। इस दौरान जैसे-जैसे सक्रमण कम होता गया। यात्रियो की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई गई। कोरोना सक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद धीरे-धीरेट्रेनो का सचालन पूर्ववत किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कोरोनाकाल के पहले 343 ट्रेनो का परिचालन किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह से बद कर दिया गया था। रेलवे के ष्टक्कक्रह्र साकेत रजन ने बताया कि इनमे से अधिकाश ट्रेनो को बहाल कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 200 मेल/एक्सप्रेस और 127 पैसेजर/लोकल ट्रेनो का परिचालन शुरू हो गया है। अब 16 पैसेजर और लोकल ट्रेने है, जिसे शुरू नही किया गया है। वह भी इसलिए क्योकि इन पैसेजर ट्रेनो को चलाने मे दिक्कते आ रही है, जिसके कारण उन्हे शुरू नही किया जा सका है।
इसी तहर यात्रियो की सुविधाओ के लिए गाड़ी सख्या 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेजर स्पेशल के सभी 5 स्लीपर कोच को सामान्य कोच घोषित करते हुए यात्रियो को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी गई है। इससे यात्रियो को किफायती दरो मे स्लीपर कोच मे सफर करने की सुविधा मिलेगी।
रेलवे के अफसरो ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से त्यौहारो के समय मे यात्रियो को अधिक से अधिक कफर्म बर्थ उपलबध कराने के लिए वर्तमान मे 42 ट्रेनो मे अतिरिक्त शयनयान और वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस मे दो एसी थ्री और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस मे एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की स्थाई सुविधा उपलबध कराई गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur