-राजा मुखर्जी-
कोरबा,11अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सहित अनेक जिलों में मंगलवार की सुबह ईडी की संयुक्त टीम ने एक साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अधिकारियों और कोयला व जमीन के कारोबारियों के ठिकानों में दबिश दी है वही कोरबा में दुरपा रोड निवासी कोयला कारोबारी हेमंत जायसवाल और राजकुमार अग्रवाल (एससीसी)के घर सुबह करीब 6ः00 बजे टीम पहुंची एव सभी परिजनों को बाहर निकालकर गहन छानबीन की । इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी के दफ्तर पर भी टीम ने दबिश दी है । इस दौरान बड़ी संख्या मे केंद्रीय सुरक्षा के जवान व ईडी के अधिकारी उपस्थित थे। कोरबा के अलावा रायपुर,महासमुंद व अन्य जिलों के कोयला व ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के यहां भी दबिश दी गई । छापे की जद में प्रशासनिक अधिकारी भी आये हैं जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि कुछ माह पहले ही हेमंत जायसवाल के घर आईटी ने दबिश देकर छानबीन किया था। एक बार फिर प्रदेश भर में पड़े छापे खासकर कई नामचीनों के घर दुबारा पड़े छापे ने खलबली मचा दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग भी टारगेट में रहेंगे, ईडी के निशाने पर जमीन और कोयला का कारोबार करने वाले विशेष निशाने पर हैं । ईडी की कार्रवाई फिलहाल जारी है। ईडी को उक्त दोनों व्यवसायियों के घरों से क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur