Breaking News

अम्बिकापुर@शहर के आकाशवाणी चौक पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित कराने एवं खस्ताहाल सड़कों के सम्बंध में आजाद सेवा संघ ने किया धरना प्रदर्शन

Share

  • नगर निगम की लापरवाही से तंग आकर आजाद सेवा संघ ने किया धरना प्रदर्शन।
  • ◆ नगर निगम द्वारा ज्ञापन को नजरन्दाज किये जाने पर आजाद सेवा संघ ने किया धरना प्रदर्शन


अम्बिकापुर ,11 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के द्वारा आज लगातार 5 वर्षों से चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा को लेकर मांग किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया जिस पर प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिले आज तक उस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। आज संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ के सभी सदस्यों द्वारा भारी संख्या में नगर निगम का घेराव किया गया। इसी के साथ अंबिकापुर शहर की खस्ता सड़कों को लेकर संघ ने धरना प्रदर्शन किया। सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है की आए दिन बड़े दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और जब सड़क दुरुस्त करने की मांग की जाती है तो सड़क की मरम्मत नहीं होती है सिर्फ ऊपर मुरूम या मिट्टी डालकर गड्ढे को भर दिया जाता है और वर्षा होने के पश्चात पूरे गड्ढे और भी ज्यादा गहरे हो जाते हैं। जिसको देखते हुए संघ ने इस बार नगर निगम का घेराव कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोनों बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस पर आयुक्त द्वारा ज्ञापन स्विकार कर संघ के इन मांगों पर कार्य करने को कहा। संघ ने इसी के साथ कहा की यदि इस बार भी नगर निगम द्वारा कोई कार्य नही हुआ तो संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान संघ के संभागीय अध्यक्ष तरुणेंद्र पांडेय जिला अध्यक्ष आनंद पटेल छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान अतुल गुप्ता रवि गुप्ता अमन सिंह नजबूल खान अभिनव चतुर्वेदी हर्ष सोनी नितिन भाई पटेल अवनीश पटेल रेखा तिर्की सुमित्रा सिंह सूरज पाती अमन आकाश चौहान अंजन चौहान दीपक यादव प्रेमाशंकर लकड़ा दास अंबिका यादव सुनील गुप्ता राहुल सत्या दास एवं भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply