Breaking News

उदयपुर@देवर ने भाभी की डंडा से मारकर की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Share


शराब सेवन पश्चात जमीन विवाद में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
उदयपुर ,11 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चकेरी के आश्रित मोहल्ला आमाडुगु में सोमवार की रात को आपसी विवाद में हत्या का मामला प्रकाश में आया हुआ है।
घटना सोमवार की रात 12 से 1 बजे रात की है। आरोपी परमेश्वर सिंह पिता स्व. अमान साय उम्र 28वर्ष ने अपने भाई के साथ मिलकर शराब का सेवन किया शराब सेवन के बाद आरोपी का बड़ा भाई प्रेम सिंह अपने घर चला गया छोटे भाई परमेश्वर द्वारा रात में घर से बाहर निकल कर अपने बड़ा भाई को गाली ग्लौच किया जाने लगा । हल्ला सुनकर प्रेम सिंह अपने पत्नी सुशीला सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष के साथ आया । इसी दौरान छोटे भाई परमेश्वर ने बड़े भाई प्रेम सिंह को डंडा से वार किया तो उसकी पत्नी भी बीच बचाव करने जिसपर आरोपी ने डंडे सिर पर जोरदार वार कर दिया वार से महिला का सर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची व मृतका के शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी द्वारा जमीन के बंटवारे की बात को लेकर अपने भाई को जान से मारने का प्रयास करना और भाभी की हत्या कारित करना स्वीकार किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी धीरेंद्रनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, सुनीति राजवाड़े, देव नारायण सिंह, विमल सिंह, अजय शर्मा व अपिकेश्वर दास शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply