अम्बिकापुर,11 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल सूपर लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अदानी फुटबॉल एकाडमी बनाम सरगुजा फॉरेस्ट के बीच खेला गया। जिसमें अदानी फुटबॉल अकादमी की टीम ने एकतरफा मुकाबला में 7-0 गोल से मैच जीता। दूसरा मैच सरगुजा पुलिस बनाम ट्राइवल टाइगर अंबिकापुर के मध्य खेला गया। प्रथाम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतर ताल मेल के साथ खेलते हुए ट्राइवल टाइगर के उत्सव बरवा के आत्मघाती गोल करने से पुलिस टीम को एक गोल की बढ़त मिल गई। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक दूसरे गोल पर अटैक करते रहे पर मैच के अंतिम समय तक सफल नहीं हो सके। इस तरह अंतिम स्कोर सरगुजा पुलिस की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया। बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर बनाम इंदिरानगर वार्ड नंबर 10 अंबिकापुर व दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा बनाम फुटबॉल क्लब कांतिप्रकाशपुर के मध्य खेला जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur