रायपुर, 10 अक्टूबर 2022। नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल ने न्यायधानी मे किराना दुकान मे गोली मारकर युवक की हत्या की वारदात का हवाला देते हुए कहा है कि इधर मुख्यमत्री सर्किट हाउस मे पुलिस को बेहतर कानून व्यवस्था के नाम पर शाबासी दे रहे थे और उधर बिलासपुर मे पचपेढ़ी गाव मे दो बदमाशो ने एक किराना दुकान मे गुडई करते हुए व्यापारी के परिवार के साथ मारपीट कर उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। यह है भूपेश बघेल का कानून का राज। उन्हे यूपी जैसा सख्त लॉ एड ऑर्डर नही, जगल राज चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे जगल राज से बुरी तरह त्रस्त है और ऐसे राज से छुटकारा पाने बेचैन है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चदेल ने कहा कि मुख्यमत्री के गृह जिले मे सामूहिक नरसहार हो रहा है। किसी को पीडि़त परिवार तक पहुचने की फुर्सत नही मिली। जशपुर मे तीन लोगो की सामूहिक हत्या हो गई। राजधानी और न्यायधानी मे हर रोज चाकूबाजी की ढेरो वारदात हो रही है। स्कूली बच्चे और युवतिया तक हत्या जैसी सगीन वारदातो को अजाम देने लगे है। राजधानी और न्यायधानी सहित राज्य भर मे हर रोज हत्या और हत्या के प्रयास की घटनाए घटित हो रही है। ऐसा कोई दिन नही जब महिलाओ के साथ उत्पीड़न, दुराचार, छेड़छाड़ और अन्य तरह के अपराध घटित न हो रहे हो। राजधानी रायपुर शहर और नवा रायपुर मे आये दिन लूटपाट राहजनी और मारपीट की घटनाए हो रही है।
न्यायधानी मे सराफा कारोबारी पर ज्वेलर्स दुकान मे घुसकर गोली मारकर लूट की वारदात को अजाम दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश मे यही स्थिति है। राजधानी से लेकर न्यायधानी तक, सरगुजा से लेकर बस्तर तक और राजनादगाव से लेकर रायगढ़ तक कही भी कोई भी सुरक्षित नही है। राजधानी और न्यायधानी मे तक कानून का राज नही है और मुख्यमत्री भूपेश बघेल कानून के राज की दुहाई देते है। यह देश की सर्वाधिक अराजक सरकार है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur