-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेन्द्रगढ़ ,10 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अवैध नशीली दवाओं का परिवहन और बिक्री के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नशीली दवाओ की तस्करी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर टी. आर. कोशिमा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था।
इसी दौरान कोतवाली मनेन्द्रगढ को मुखबिर से सूचना मिली की 2 युवक मध्यप्रदेश राज्य से मनेन्द्रगढ की ओर हीरो होण्डा मोटर सायकल सीजी 16 सीबी 4893 से नशीली दवाई गोलियां लेकर आ रहे है। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के निर्देश और एसडीओपी मनेन्द्रगढ के नेतृत्व मे सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट पर मुखबिर के बताये अनुसार हीरो होण्डा मोटर सायकल क. सीजी 16 सीबी 4893 मे सवार युवकों को रोका गया।
पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम मुकेश पिता केदार प्रसाद कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 डबल स्टोरी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर (म.प्र.) और विपिन कुमार सिंह पिता स्व.धनी राम सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 21 सरकारी दफाई छोटी बाजार थाना चिरमिरी जिला एमसीबी (छ.ग.) बताया। दोनो की तलाशी लेने पर 136 नग स्पास्मो कैप्सुल मिला। स्पास्मो कैप्सुल और 1 नग मोटर सायकल कीमत लगभग 30000 रूपये जप्त कर लिया गया। कैप्सुल के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया। अपने रिपोर्ट मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(बी) का उल्लंघन लेख किये जाने पर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, सउनि गुप्ता, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राकेश शर्मा, सैनिक विनीत सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur