अम्बिकापुर,10 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)।अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों में राष्ट्रीय महापुरुषों की प्रतिमा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों पर धार्मिक झण्डों, राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर से मुक्त करने को लेकर भाजपा पार्षद आलोंक दुबे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अवगत कराया है कि पिछले कुछ दिनों से अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में जो मुख्य चौक-चौराहे हैं जहां राष्ट्रीय महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं एवं राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अंकित हैं उस पर धार्मिक संस्थाओं की एवं राजनैतिक दलों के झण्डे, पोस्टर-बैनर, फ्लैक्सी एवं झण्डे लगाने की होड़ मची है। इससे महापुरुषों का अपमान एवं गरिमा में कमी आ रही है एवं नागरिकों को सिग्नल भी झण्डे लगे होने के कारण स्पष्ट नहीं दिखाई देता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिससे भविष्य में शांति व्यवस्था बाधित होने की भी संभावना रहती है। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कलेक्टर से दण्डाधिकारी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर धार्मिक झण्डे, राजनैतिक दलों के झण्डे, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के झण्डे, बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट आदि लगाने पर पूर्णत: प्रतिबंध करने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur