Breaking News

बैकुण्ठपुर@शहद के लालच में पानी टंकी पर चढ़े भालू, मधुमक्खी के छत्ते को तोड़कर खाई हनी:देखे विडियो

Share

  • रिहायशी इलाके में दिन दहाड़े भालू का विचरण देख लोग घरों में दुबके।


बैकुण्ठपुर 09 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर पानी टंकी पर चढ़कर शहद खाने वाले दो भालुओं का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दोनों भालू पानी की ऊंची टंकी पर सीढç¸यों के सहारे चढ़ गए और उसमें लगे मधुमक्खी के छत्तों को तोड़कर उसमें से शहद निकालकर खाने लगे। ये वीडियो कहां का है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे कोरिया जिले का बताया, तो कुछ ने इसके कांकेर के आरईएस कॉलोनी का होने का दावा किया। वहीं कुछ लोग इसे झारखंड के किसी जिले का भी वीडियो बता रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि दोनों भालू रिहायशी इलाके में कहां से आ गए, उन्हें पता नहीं है। भालुओं ने पानी की टंकी में बने मधुमक्खी के छत्तों को नीचे से ही देख लिया था। इसके बाद शहद खाने के लालच में वो ऊपर चढ़ गए। इधर छत्ते के टूटते ही मधुमक्खियां वहां से तितर-बितर हो गईं। ये देख लोग अपने घर के अंदर चले आए, ताकि वो उन्हें नुकसान न पहुंचा दे। लोगों ने बच्चों को भी घर के अंदर बुला लिया। वहीं कुछ लोगों ने दूर से ही भालुओं का वीडियो बना लिया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply