कोरबा, ,09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिले के कुसमुंडा खदान में बीते शनिवार को हुए हादसे में मृतक की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है, कल तक मृतक की आयु को छुपाया जा रहा था ढ्ढ मृतक के आधार कार्ड से उसकी आयु का खुलासा हुआ , जिसमें मृतक रामचरण की आयु महज 17 वर्ष 2 माह है। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन एवं नियोजित कंपनी नारायणी के द्वारा एक नाबालिग से काम लिया जा रहा था, जो कि एक बेहद ही संगीन अपराध के दायरे में आता है।बीते शनिवार को नारायणी फेस पर स्कैनिया ट्रक वाहन के नीचे घुस कर रामचरण काम कर रहा था इसी दौरान ट्रक का चालक आया ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया ,जिसमें रामचरण की पहियों के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई,जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी लगभग 8ः00 बजे रात में खदान पहुंचे ढ्ढ उनकी उपस्थिति में नारायणी कंपनी द्वारा ₹200000 सहायता राशि दी गई साथ ही कुछ दिनों पश्चात और मुआवजा राशि तथा उनके परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कही गई। मृतक की आयु 18 से 19 वर्ष बताई जा रही थी , आधार कार्ड से मृतक की आयु का खुलासा हुआ , जिसमें मृतक पूर्ण रूप से नाबालिग है ढ्ढ इस खुलासे के बाद से प्रबंधन और नियोजित कंपनी के अधिकारियों पर बेहद ही लापरवाही पूर्ण कार्य संचालन की बात सामने आ रही है। चूँकि दुर्घटना खदान के अंदर हुआ है,अब देखना यह होगा कि इस खुलासे के पश्चात इस पर माइंस सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत किस तरह की कार्यवाही एसईसीएल प्रबंधन एवं नियोजित कंपनी के अधिकारियों पर होती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur