Breaking News

कोरबा@बिजली चोरी के मामले में ग्यारह लोगों पर दर्ज होगा अपराध

Share


कोरबा,08अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जिले में बिजली चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है विद्युत वितरण विभाग जहां अपने बकायेदारों के घर-घर पहुंचकर बकाया राशि वसूल कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिन लोगों से बकाया राशि नहीं प्राप्त हुआ उनके लाइन डिस्कनेक्शन कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों से बकाया राशि की वसूली की जा सके विद्युत वितरण विभाग की टीम ने पिछले दिनों ऐसे ही बकायेदारों के घर लाइन डिस्कनेक्शन किया था ,लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो लाइन
डिस्कनेक्शन करने के बाद भी चोरी चुपके से लाइन जोड़ कर चोरी का बिजली इस्तेमाल कर रहे थे ऐसे लोगों की धरपकड़ करने के लिए बिलासपुर से बिजनेस टीम कोरबा पहुंची जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में आवश्यक जांच किया गया जांच के दौरान ऐसे ग्यारह उपभोक्ता पाए गए थे ,उनका लाइन डिस्कनेक्शन होने के बाद भी चोरी चुपके से बिजली का तार जोड़कर बखूबी बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे ऐसे ग्यारह उपभोक्ता को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है और अब उनके खिलाफ विद्युत वितरण विभाग पुलिस थानों में धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराएगी


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply