Breaking News

अम्बिकापुर@तलवार व गुप्ती लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे युवक पर पुलिस ने की कार्रवाई

Share

अम्बिकापुर,08 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित दुर्गा पंडाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक युवक धारदार हथियार तलवार व गुप्ती कमर में खोंसकर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहा था। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तलवार व गुप्ती जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में दुर्गा पंडाल में 7 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान एक युवक तलवार व गुप्ती कमर में रख कर लोगों को डरा धमका रहा था। लोगों ने मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश की। युवक की तलाशी ली तो उसके कमर में एक तलवार व गुप्ती जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी संजीव मंडल निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply