रायपुर@छत्तीसगढ़ मे आधा दर्जन निगम मडलो मे बड़ी नियुक्ति ! पी एल पुनिया ने दिए सकेत

Share


प्रस्तावित नाम
सिधी अकादमी
राम गिड़लानी – अध्यक्ष
नानक रेलवानी – उपाध्यक्ष
निशक्त जन आयोग
मोहन लालवानी – अध्यक्ष
आनद कुकरेजा – उपाध्यक्ष
मदरसा बोर्ड
अल्ताफ अहमद
अकील भाई
उर्दू एकाडमी
मो0 आई खान उर्फ आई0 जी0
रायपुर, 07 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया 9 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक चार दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेगे। इस दौरे मे पीसीसी चीफ महान मरकाम और पुनिया कार्यकर्ताओ की बैठक लेगे। मरकाम के साथ के साथ पुनिया और सप्तगिरि उल्का 4 दिन बस्तर सभाग के दौरे पर रहेगे। अब पी एल पुनिया के दौरे के पहले ही निगम मडलो मे नियुक्ति की कवायद तेज हो चुकी है। वहीँ कुछ नाम भी प्रस्तावित है जिन पर जल्द ही मुहर भी लग सकती है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply