कोरिया में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कब सही होगा आपसी तालमेल?
रामानुज मिनी स्टेडियम में नपा द्वारा आयोजित राजीव युवा मितान छत्तीसगढ़ अलोपिक का नपाध्यक्ष ने किया बहिष्कार।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। लगभग 4 साल बीतने को है पर कोरिया जिले में प्रशासन व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी संबंध को लेकर कई घटनाएं घट चुकी हैं, कई बार आलोचनाएं के साथ आरोप-प्रत्यारोप लग चुके हैं जनप्रतिनिधियों का हमेशा से ही आरोप रहा है कि प्रशासन उन्हें तवज्जो नहीं देता जिसे लेकर अक्सर शिकायतें होती रहती हैं एक बार फिर कोरिया जिले में ऐसा नजारा देखने को मिला जब रामानुज मिनी स्टेडियम में नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे राजीव युवा मितान द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ अलोपिक 2022-2023 के कार्यक़म का नपाध्यक्ष नविता शिवहरे ने बहिष्कार कर दिया। नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे ने कहा मुझे कार्यक़म की कोई भी जानकारी नही थी मुझे 3.28 मिंट पर कार्यक़म का आधिकारिक कागज प्राप्त हुआ और कार्यक़म 2 बजे से प्रारंभ था इस लिए मैंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया साथ ही मैं उच्च अधिकारियों से ऐसे अधिकारी की शिकायत भी करुँगी जिसने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की है।
क्या है राजीव युवा मितान क्लब
छत्तीसगढ़ शाशन के खेल एव युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ आलंपिक जिसमे छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसे तहत 6 अक्टूबर को रामानुज मिनी स्टेडियम में 2 बजे से नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
समय पर नही मिली जानकारी क्या यही है व्यवस्थ?
नपाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें समय पर जानकारी प्राप्त नही हुई और कार्यकम शुरू होने के बाद उनके पास जानकारी प्राप्त हुई।
नपाध्यक्ष ने नहीं लिया आधिकारिक कागज
जब उन्हें नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कागज प्राप्त हुआ तो उन्होंने कागज लेने से साफ मना कर दिया और कहा कि जब कार्यक़म शरू हो गया है तब इस कागज़ की क्या आवश्यकता।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur