Breaking News

कुसमी@संसदीय सचिव चिन्तामणी ने किया वन कर्मचारियों के रहने के नये भवन का भूमि पूजन

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। वन विभाग के कार्यालय प्रांगण में आज संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिन्तामणी पहुँचे जहाँ पर कुसमी रेंजर काली राम की उपस्थिति में वन विभाग कर्मचारियों के रहने के लिये नये भवन के निर्माण का भुमि पुजन संसदीय सचिव चिन्तामणी ने किया ,पुजारी सुरेश वैद्य के द्वारा भूमि का पुजा अर्चना कराई गई और फिर चिन्तामणी ने भूमि पर फोड़े चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया,कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष गोर्वधन भगत,मंडी बोर्ड के अध्यक्ष बालेश्वर राम,पीसीसी सदस्य सोनु अली वाहिद अली पार्षद, रसीद आलम सैफ अली ,सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता , वनविभाग के कर्मचारी अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुये।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply