अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दरिमाा थाना पुलिस ने गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 4 सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार दरिमा थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन को मुखबिर से जानकारी मिली की ग्राम खजुरी चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी घनश्याम ऊर्फ आनंद प्रधान निवासी ग्राम खजुरी थाना दरिमा को हिरासत में लेकर तलाशील ली तो सफेद प्लास्टिक के झोला में 1 किलो 390 ग्राम गांजा पाया गया। जिसकी किमत 13000 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur