स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के प्रथम हमर क्लिनिक का किया उद्घाटन
अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को गोधानपुर में प्रदेश के पहले हमर क्लिनिक का फीता काटकर उद्धाटन किया। अम्बिकापुर के गोधानपुर में सीजीएमएससी द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है जहां हमर क्लिनिक का संचालन होगा। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शुरू की गई हमर क्लिनिक में ओपीडी के रूप में 12 प्रकार की दवाई व 6 प्रकार की जांच की सुविधा लोगों को निःशुल्क मिलेगी। हमर क्लिनिक के ओपीडी में एक चिकित्सक सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नवनिर्मित भवन के ओपीडी, दवा भंडार कक्ष, प्रयोगशाला और चिकित्सक निवास कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा और मशीन के बारे में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात मंत्री श्री सिंहदेव एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि हमर क्लिनिक राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें अब लोगों को अपने मोहल्ले में ही निःशुल्क जांच व ईलाज की सुविधा मिलेगी। हमर क्लिनिक में केवल ओपीडी की सुविधा रहेगी। भर्ती करने की जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में रिफर किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य बीमारी की ईलाज के लिए लोगां को बड़े अस्पताल जाकर जांच व ईलाज कराना नहीं पड़ेगा। इससे लोगों को बड़े अस्पताल में जाकर घण्टों लाइन लगाने की परेशानी से निजात मिलेगी। हमर क्लिनिक में खून जांच की जो सुविधा है उसके अलावा भी यदि अन्य जांच की जरुरत पड़ती है तो उच्च लैब में सैम्पल भेज कर जांच रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर सूचना भेज दी जाएगी। श्री सिंहदेव ने कहा कि हमर क्लिनिक योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शुरू की जा रही है। पहले 5 वर्ष वित्त आयोग के माध्यम से लागू की जा रही है उसके बाद राज्य शासन व्यवस्था करेगी। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतें तथा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा व्यवस्था की जाएंगी। हमर क्लिनिक योजना लोगों को अपने मोहल्ले में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कराई खून जांच- स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने हमर क्लिनिक के उद्घाटन अवसर पर अपनी खून जांच कराई। उन्होंने हमर क्लिनिक के ब्लड सैंपल कलेक्शन कक्ष में जाकर अपना ब्लड सैंपल दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में हमर अस्पताल के साथ ही हमर क्लीनिक का निर्माण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कम दूरी पर कम समय में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिले में वर्ष 2021-22 व 2022-23 में 8-8 हमर क्लिनिक स्वीकृत किए गए हैं। भवन निर्माण से लेकर दवाओं का खर्च डॉक्टर एवं स्टॉफ के वेतन सहित अन्य व्यवस्थाओं के वित्त आयोग के द्वारा राशि उपलब्ध करायी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रबोध मिंज, पार्षद, श्री द्वितेंद्र मिश्रा, जेपी श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur