अम्बिकापुर@बदमाशों ने की आरक्षक से मारपीट,पुलिस सहायत केन्द्र के सामने जमकर मचाया उत्पात

Share

अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। विवाद शांत कराने पहुंचे आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। वहीं बदमाशों ने प्रतिक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र के सामने जमकर उत्पात मचाया है और तोडफ़ोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद व अन्य के पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने इस घटना में शामिल युवक को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सतीश त्रिपाठी गांधीनगर का रहने वाला है। वह बुधवार की रात को पार्सल बस से रायपुर भेजने के लिए प्रतिक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर गया था। वहां पर वह एक पान दुकान के पास खड़ा था। तभी वहां पहले से मौजूद कुछ लोग सतीश त्रिपाठी से विवाद करने लगे। विवाद ज्यादा होने की सूचना पर बस स्टैंड सहायता केन्द्र के आरक्षक मंटू गुप्ता मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराने की कोशिश की और दुकान बंद करने को कहा। इस दौरान बदमाशों ने आरक्षक के गाली गलौज करनी शुरू कर दी। सूचना पर प्रतिक्षा बस स्टैंड प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। बात इतने तक नहीं रूकी बदमाशों ने मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी। कुछ ही देर में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पुलिस सहायता केन्द्र के बाहर पहुंच कर काफी उत्पात मचाया। तोड़ फोड़ भी की और आरक्षक मंटू गुप्ता के साथ मारपीट करने लगे। किसी तरम मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने इस मामले में रवि प्रकाश सिंह उर्फ कगू, करण कुजूर, राहुल पैकरा सभी बाबूपारा निवासी व अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 186, 147, 148, 149, 353 व लोक संपति निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में रवि प्रकाश सिंह उर्फ कगू को गिरफ्तार किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply