अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। दर्रीपारा में अनोखी सोच संस्था द्वारा शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सरगुजा सहित अन्य जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बीती रात कार्यक्रम के अंतिम चरण ग्रांड फिनाले का भी भव्य आयोजन किया गया। अंतिम चरण के लिए चयनित सभी कलाकार पूरे जोशो के साथ अंतिम मुकाबले के लिए पहुंचे। सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव , भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल, विद्यानंद मिश्रा, अंबिकेश केशरी, निश्चल प्रताप सिंह, विनोद हर्ष, जन्मेजय मिश्रा, अनिल जायसवाल, काशी केशरी को आमंत्रित किया गया थ। रोमांच से भरपूर भव्य आयोजन के लिए उत्साहित सभी कलाकरों कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे पर मूसलाधार बारिश की वजह से आयोजन को स्थगित करने का अंतिम निर्णय लिया गया। आयोजकों द्वारा जल्द ही भव्य तरीके से प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur