कोरबा, 04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहां की परियोजना अधिकारी भरोसा राम ठाकुर के द्वारा जिला खनिज न्यास में भारी-भरकम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शासी परिषद की बैठक में जो कार्य अनुमोदित होते हैं, उसको इनके द्वारा स्वीकृति नहीं दी जाती ढ्ढ प्राक्कलन आने के बाद भी निजी स्वार्थ के कारण फाइल को दबाकर रखा जाता है, स्वीकृति नहीं दिलाया जाता और ना ही किस्त की राशि भेजी जाती है ढ्ढ जनपद पंचायतों से प्राक्कलन मंगाने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से चुनिंदा कार्यों का नाम भेज कर प्राक्कलन मंगाया जाता है ढ्ढ विभागीय तौर पर पत्र नहीं भेजा जाता जो तरीका पूर्ण रूप से गलत है । जो कार्य शासी परिषद में अनुमोदित भी नहीं हुए हैं, उन कार्यों को व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण इनके द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है। विधायक, सांसदों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को नजरअंदाज किया जाता है एवं उस कार्यों को स्वीकृति करने में भी कमीशन खोरी की जाती है ढ्ढ शासी परिषद में जो कार्य अनुमोदित होते हैं ,उसकी कॉपी विधायकों को उपलब्ध नहीं कराई जाती और अंदर ही अंदर कमीशन खोरी की आड़ में मनचाहा कामों को प्राथमिकता देकर स्वीकृति दिया जाता है ढ्ढ उसका भी कॉपी विधायक को उपलब्ध नहीं कराया जाना ननकीराम कंवर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भरोसा राम ठाकुर जैसे अधिकारी पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही कर इनके कार्यकाल की जांच की जाए और ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल परियोजना अधिकारी जिला खनिज न्यास मद जैसे प्रमुख पद से हटाया जाए। ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले में चल रहा डीएमएफ के भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर कोरबा संजीव झा को अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर शिकायत कि है। उम्मीद लगाई जा रहढ्ढ है के केंद्रीय जांच समिति बहुत जल्द कोरबा जिले के जिला खनिज न्यास मद की बारीकी से जांच कर दोषी अफसर के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur