बैकुण्ठपुर 04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया की सचिव संघ की कार्यकारिणी को भंग करके कोरिया की नई सचिव संघ कार्यकारिणी के लिए जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभाकक्ष में बैठक रखी गई जहां सचिव संघ की नई कार्यकारिणी पर विचार करते हुए, सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी घोषित की गई। जिला कोरिया की सचिव संघ की घोषित कार्यकारिणी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर राय हुए हैं निर्वाचित, निर्वाचन प्रक्रिया सादिर खान निर्वाचन अधिकरी की उपस्थिति में किया गया। इस निर्वाचन में सर्वसम्मति से बलराम यादव, सादिर खान को संरक्षक, राम विनोद सिंह को जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, श्रीमति सीमा त्रिपाठी व निरमा सिंह को उपाध्यक्ष, सचिव प्राण बल्लभ दुबे, कोषाध्यक्ष श्रीमती जूही गुप्ता, प्रवक्ता व महामंत्री शिवलाल राजवाड़े, मीडिया प्रभारी मनीष द्विवेदी निर्वाचन किया गया। उपस्थित समस्त सदस्यों के द्वारा नव निर्वाचीत समस्त पदाधिकारीयो को बधाई दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur