रायपुर, 03 अक्टूबर 2022। ेराज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके अपने वर्धा प्रवास के दौरान आज गाधी जयती के अवसर पर महात्मा गाधी अतरराष्ट्रीय हिदी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सगोष्ठी मे शामिल हुई। राज्यपाल ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गाधी और पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उनको नमन किया। इस दौरान उन्होने हिदी पखवाड़ा के अतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत कर उन्हे सम्मानित किया।
राज्यपाल ने अपने सबोधन मे कहा कि सगोष्ठी का विषय स्वराज्य, सुराज्य और स्वबोध का गाधी मार्गष् अत्यधिक प्रासगिक है और गाधीजी के सम्पूर्ण जीवन को चरितार्थ करता है। उन्होने कहा कि वर्धा हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाधी की कर्मभूमि रही है। उनका जीवन दर्शन, वर्धा की पावन भूमि के कण-कण मे विद्यमान है। इस पवित्र भूमि से ही गाधीजी ने भारत के नव निर्माण का स्वप्न देखा। गाधी जी के विचारो की रोशनी ने ही सम्पूर्ण विश्व को वास्तविक भारत दिखाया है। राज्यपाल ने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलते हुए गाधीजी ने ससाधनो के अभाव मे भी देश को एकजुट करने का महान कार्य किया था, उन्होने त्याग और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा की सीख दी है। उन्होने कहा कि गाधी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश ने विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बनाई है। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि जिस प्रकार गाधीजी ने स्वराज की सकल्पना तथा अतिमजन के उत्थान की बात की थी। वर्तमान मे इसी सकल्पना के अनुरूप ही देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने शासकीय व गैर शासकीय कार्यो मे हिदी भाषा की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये प्रयासो का उल्लेख किया और उसकी सराहना की। राज्यपाल ने गाधीजी के दर्शन से जीवन और कार्यशैली मे आए बदलाव के बारे मे भी अपनी बात रखी।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने वर्धा प्रवास के दौरान आज महात्मा गाधी अतरराष्ट्रीय हिदी विश्वविद्यालय के परिसर मे डॉ. अबेडकर उत्कृष्टता केद्र का शुभारभ किया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मत्रालय द्वारा केद्रीय विश्वविद्यालयो मे डॉ. अबेडकर उत्कृष्टता केद्र स्थापित किए जा रहे है, जिसके माध्यम से युवाओ को प्रशासनिक सेवाओ की विशेष तैयारी हेतु शिक्षा दी जा रही है। राज्यपाल सुश्री उइके ने डॉ. अबेडकर उत्कृष्टता केद्र की स्थापना के लिए वर्धा विश्वविद्यालय के चयनित होने पर विश्वविद्यालय प्रबधन और विद्यार्थियो को शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर वर्धा के सासद श्री रामदास तड़स, कुलपति डॉ रजनीश कुमार शुक्ल सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur