-उपेश सिन्हा-
कुसमी 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नगर की विभिन्न जगहों में शरदीय नवरात्र के अवसर पर माँ दुर्गा माँ लक्ष्मी माँ सरस्वती गणेशजी और कार्तिक जी की प्रतिमाओं की स्थापना कर भक्त गण भक्ति भाव के साथ पुजा अर्चना कर रहे है ,माँ दुर्गा सेवा समिति दुर्गा चौक में माता की भक्ति के साथ भंडारे प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा है हर शाम,वही नीचे कुसमी के पहाड़ में माँ दुर्गा के पंडाल में भी भक्त पुजा अर्चना के साथ भंडारे प्रसाद का भी वितरण हर शाम कर रहे है और सामरी रोड कंजिया में माँ शीतला के मंदिर में भी माता के भक्त विधिवत पुजा अर्चना कर रहे है अभी के समय कुसमी में भक्ति भाव मे लोग डूबे हुये है हर शाम माता की आरती में काफी संख्या में भक्त गण शामिल होते है,वही कुसमी दुर्गा चौक में समिति के द्वारा डांस कुसमी डांस जिसमे छोटे बड़े बच्चों के लिये डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नगद रुपये के साथ कई तरह के पुरुस्कार का वितरण भी समिति के द्वारा किया जायेगा।डांस कुसमी डांस प्रतियोगिता को देखने के लिये काफी संख्या में दर्शक भी आ रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur