Breaking News

बिलासपुर@आईजी का सभी एसपी के लिए आया फरमान,ड्राइवर भी न रखे लाठी-डडा

Share


बिलासपुर, 02 अक्टूबर 2022। आईजी रतनलाल डागी ने बिलासपुर पुलिस रेज के सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिया है.वाहन चेकिग के दौरान परिवार के साथ आने जाने वालो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. डागी ने पुलिस अधीक्षको को निर्देश दिया है कि वे इसका परिपालन मुकम्मल कराए. इसके साथ ही आईजी डागी ने वाहन चालको को भी हिदायत दी है. वह वाहनो मे लाठी डडा स्टिक हथियार और चाकू लेकर ना चले.
साथ ही उन्होने शराब का सेवन करके वाहन चलाने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने को कहा है. डागी ने दुर्गा पडालो के आसपास शराब सेवन करके घूमने वालो एव शराब सेवन कर के विसर्जन स्थल पर जाने वालो के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही पूर्व मे शराब के नशे मे विसर्जन के दौरान डूबने से मृत्यु होने की घटनाए हुई है. ऐसे हादसो को रोकने के लिए यह कदम उठ


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply