अम्बिकापुर,02 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। राजमाता स्वर्गीय देवेंद्र कुमारी सिंहदेव की स्मृति में ग्राम लब्जी में ग्रामीण फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को सेमी फाइनल मैच का आयोजन किया गया। करीब 16 ग्राम पंचायतों के मध्य सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में लब्जी ए तथा केशवपुर टीम के मध्य सेमीफाइनल का मैच संपन्न हुआ जिसमें लब्जी की टीम ने केशवपुर टीम को 3-2 से पराजित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा तथा अध्यक्षता गुरप्रीत सिधु थे । इसके अलावा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।दूसरा सेमी फाइनल मैच खलीबा मेंड्रा तथा हरिहरपुर के बीच खेला जाएगा । फाइनल मैच का आयोजन 4 अक्टूबर को होगा जिसके मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur