Breaking News

उदयपुर@धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा उत्सव,भंडारा गरबा व जागरण का हो रहा आयोजन

Share


उदयपुर ,02 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। स्थानीय शिव मंदिर प्रांगण उदयपुर में नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का तांता इस जगह पर लगा हुआ है भव्य पंडाल में विराजी मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा लोगों का मन मोह ले रही हैं ।
समिति के लोगों द्वारा सुबह शाम आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों के लिए गरबा का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में किया गया है । विभिन्न प्रतियोगिताएं भी इस प्रांगण में आयोजित की जा रही हैं । ब्रह्म कुमारी द्वारा चैतन्य देवियों की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । महाकाल जागरण ग्रुप द्वारा जगराता का आयोजन शनिवार की रात को किया गया ।
भंडारा का आयोजन भी शिव मंदिर परिसर में लगातार किया जा रहा है इसी तारतम्य में शारदा महिला मंडल, केदारनाथ यात्रा ग्रुप, युवा मित्र मंडली, अग्रवाल सभा उदयपुर द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति, युवा मित्र मंडली, व्यापारी संघ, अग्रवाल सभा एवं उदयपुर के स्थानीय युवकों की टोली सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply